कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने की प्रेस वार्ता।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया।
पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा कि आपदा के एक हफ्ते के शोक मनाने के बाद कांग्रेस एक बार फिर से तैंयारियां शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 32 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस परिवर्तन यात्रा कर चुकी है जबकि अब कांग्रेस प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर परिवर्तन यात्रा करेगी।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अब राजनैतिक गतिविधियां फिर शुरू करने जा रही है इसमें पूर्व सैनिकों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कहा कि विधानसभा में जीतने वाले युवा और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिये जायेंगे। वही पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने एक बार फिर बीजेपी में सेंधमारी का सिगूफा छेड़ा। गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल और बीजेपी के अन्य विधायक लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं। मुश्किल समय में कांग्रेस का साथ देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हितों को देखते हुए कांग्रेस अन्तिम निर्णय लेगी।