पेड़ से लटका मिला जानवर से खाया हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव। मचा हड़कम्प
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ज्वालापुर हिल बाईपास स्थित पीर बाबा दरगाह के निकट जानवर का खाया पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव। जानवर का खाया शव मिलने से शहर में मचा हड़कम्प।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ज्वालापुर हिल बाईपास स्थित पीर बाबा जी की दरगाह के पास पेड़ से लटका हुआ एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का किसी जानवर से खाया हुआ शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और पुलिस डिपार्टमेन्ट में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची इंडस्ट्रीयल एरिया चौकी पुलिस।
पुलिस को शव मिलने की सूचना शौच को गए एक युवक ने बताया कि वह जैसे ही जंगल में शौच करके बाहर आ रहा था। तब उस समय उसकी निगाह पेड़ से लटके हुए एक शव पर पड़ी और उसके पैर व हाथ किसी जानवर द्वारा खाये गए जैसे प्रतीत हो रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस को शव के पास से ना कोई जानकारी और ना कोई सुसाइड नोट मिला है। मृतक व्यक्ति की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया।