पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा लिया गया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा। अच्छा कार्य करने वालों को पुलिस मैडल देने की घोषणा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Report News Desk
ऊधमसिंहनगर – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सोमवार को जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्र संजय नगर खेड़ा भूत बंगला, रम्पुरा, जगतपुरा व मुखर्जी नगर क्षेत्र में भ्रमण कर अतिवृष्टि से हुई हानि का जायजा लिया। तथा वर्तमान में लोगों के हो रही जन समस्या तथा उसके निदान हेतु किए जाने वाले कार्य एवं पुलिस के स्तर पर सहयोग तथा प्रशासन द्वारा संचालित लंगर व्यवस्था आदि का भ्रमण कर कार्यो का आंकलन किया गया
उसके बाद पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन रुद्रपुर व 31 वी वाहिनी पीएसी जहां जलभराव हुआ था उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर भविष्य के लिए आवश्यक व्यवस्था किए जाने तथा जिन पुलिस कर्मियों का नुकसान हुआ है उन्हें सहयोग किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व कमांडेंट पीएससी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के बाद डीजीपी ने 31 वी वाहिनी पीएसी के सभागार में पुलिस कर्मचारियों सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारियों के द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निदान किए जाने तथा पुलिस की छवि को मजबूत किए जाने हेतु कर्मचारियों से अपने कार्य को ईमानदारी से करते हुए अनुशासन बनाए रखने तथा उनके कल्याण हेतु लगातार प्रयासरत रहने के संबंध में अवगत कराएगा।
सम्मेलन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवं जनपद के निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के साथ एक गोष्टी एवं राहत बचाव कार्य में पुलिस अधिकारियों के स्तर से किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं निम्न बातें कही गई।
1- उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में जा रहे लगभग 65 हजार पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थलों में जाने हेतु सूचित कर दिया गया था तथा आपदा संभावित क्षेत्रों में निवासरत लगभग 9000 स्थानीय नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। जिससे प्रदेश में बड़ी जनहानि होने से बचा जा सका।
2-स्थानीय पुलिस, एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. टीम के रेस्क्यू कार्यों की प्रशंसा की गई।
3-आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जिन लोगों के दस्तावेज बह गए हैं उन्हें तत्काल सुविधा दिए जाने हेतु कैंप आयोजित कर उनके दस्तावेज बनाए जाने हेतु प्रशासन से कहा गया।
4-आपदा के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई एवं जिन पुलिस कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया है। उन्हें जीवन रक्षक पदक दिया जाएगा।
5-वर्तमान में भी जिन लोगों को पुलिस सहायता की आवश्यकता हो उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराए
6- जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या रही थी उन क्षेत्रों के आपदा पीड़ित लोगों को कागजों में एक माह हेतु चालान में राहत दिए जाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, ममता वोहरा एसपी रुद्रपुर, मिथिलेश सिंह एसपी क्राइम, भूपेन्द्र भंडारी सीओ यातायात, एलआईयू इंस्पेक्टर विजय प्रसाद तथा एस.डी.आर.एफ. टीमें मौजूद रही।