कार्यकर्ताओं को मजबूत करने हेतु कांग्रेस ने 28 अक्टूबर को 5 अलग अलग लोकसभा सीट पर प्रदेश स्तर पर मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम चलाएगी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने
अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। कांग्रेस बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने हेतु लगातार प्रशिक्षण शिविर लगाए रही है। अब इसके तहत फिर से कांग्रेस बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव मैनेजमेंट प्रशिक्षण दे रहा है। कांग्रेस द्वारा जल्द ही प्रदेश स्तर पर मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम चला जाएगा है। जिसके लिए 27 अक्टूबर से 5 अलग अलग लोकसभा सीटों पर प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जा रहे है जिसके लिए 5 संयोजकों को जिम्मेदारी दी है है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रशिक्षण शिविर चला रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने बताया कि कांग्रेस बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने के कार्यक्रम के तहत लगाता प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है जिसके तहत हाल ही में 9 गए 10 अक्टूबर को हरिद्वार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाए गए थे।
जिसके बाद अब पांच अलग-अलग लोकसभा सीटों पर मेरा बूथ-मेरा गौरव, कार्यक्रम के तहत किरण शिविर आयोजित करने जा रही है जिसके लिए अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए पांच अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिसमें टिहरी लोकसभा क्षेत्र के लिए जोट सिंह बिष्ट, पौड़ी लोकसभा सीट के लिए मनीष कंडूरी, हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए काजी निजामुद्दीन, अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए ललित फर्स्वाण और नैनीताल लोकसभा सीट के लिए हरीश कुमार सिंह को संयोजक चुना गया है। जिसके तहत 27 अक्टूबर को हरिद्वार में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की जान और शान हैं अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्य निगरानी का काम भी यही कार्यकर्ता करेंगे ताकि कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।