रूड़की किराए पर रहने वाले प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  –  भगवानपुर के सिसौना गांव में बुधवार की शाम को एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला। मामले की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने प्रेमी युगल का शव कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
बताया गया है कि फैक्ट्री कर्मी राधिका निवासी गांव नेथना जिला नैनीताल अपनी बहन के साथ डेढ़ माह से सिसोना गांव में कमरा किराए पर लेकर रहती थी। और फैक्ट्री में नौकरी करती थी।
युवती का ग्राम ककोड थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल निवासी गणेश मेवाड़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने बुधवार को अपने प्रेमी को सिसौना गांव बुलाया था। और बहन को फैक्ट्री में काम करने के लिए भेज दिया। बहन ने जब शाम के समय कमरे का दरवाजा खोला, तो दोनों चुन्नी के फंदे से लटके हुए मिले। घटना की सूचना आसपास के लोगों भगवानपुर पुलिस को दी। भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। प्रेमी डेढ़ माह पहले भी इनके साथ एक सप्ताह रह कर गया था। मकान की खिड़की पर फंदा बांधकर लटके मिले है। दोनों ने खुदकुशी क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed