विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा– विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने गुरुवार को पपरसैली-ब्लटा मोटर व पपरसैली-भुल्यूड़ा मोटर मार्ग और धार की तुनी-रानीधारा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। दैवीय आपदा के कारण भूस्खलन और मलवे से मोटर मार्ग और कई दीवारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को आगणन गठित कर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने को निर्देशित किया।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया की धार की तुनी-रानीधारा मोटर मार्ग के लिए शासन द्वारा 66 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान हुई है। जल्द ही टेंडर प्रकिया करवा कर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
इस मौके पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।