उत्तराखण्ड की विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने को लेकर किया जायेगा सेमीनार का आयोजन।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – अपनी धरोहर सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व डीआईजी व जनजाति आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने राज्य अतिथि सभागार में शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 10 नवम्बर को उत्तराखंड की विलुप्त होती प्रजाति के संरक्षण को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल को गोद लेकर वहां पर गणित, अंग्रेजी व कंप्यूटर के अध्यापकों की नियुक्ति व स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में व स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग को लेकर चर्चा की जाएगी और गोल्ज्यू संदेश यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी विलुप्त होती धरोहर और संस्कृति को सहेजने को लेकर सरकार को जो कदम उठाने चाहिए वह नही उठाए गए जिसको लेकर सरकार को चेताने का कार्य किया जाएगा इस सेमिनार में इतिहासकार, शिक्षाविद व पर्यावरणविद भी शामिल होंगे।जो विलुप्त होती उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर को लेकर अपने विचार रखेंगे
इस दौरान विजय बिष्ट, चंदन सिंह किरौला व रुचिर साह मौजूद रहें।