अवैध खनन वाहन में पर उप जिला अधिकारी लक्सर ने कसा शिकंजा माफियाओं में हड़कंप।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar laksar Report News Desk
लक्सर – अवैध खनन कारोबारी नदी से खनन धडल्ले से कर रहे हैं। जिसको लेकर लक्सर उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी। दबिस के दौरान अवैध खनन परिवहन करते वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
उप जिला अधिकारी ने बताया की उनके द्वारा दबिश के दौरान अवैध खनन परिवहन करते हुए (9) ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए हैं जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। लक्सर उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता का कहना है की क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई उनके द्वारा लगातार जारी रहेगी।