त्यौहार के सीजन में नैनीताल बाजारों में रौनक नजर आई
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – शहर में धनतेरस के पर्व पर नैनीताल के बाजारों में रौनक दिखाई दी। बाजार में चारो ओर रंगबिरंगी मालाओं व सजावटी सामान, खीले बताशे, मिठाई, घर को सजाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मालाएं व रंगबिरंगे दिये की दुकानें सजी हैं। जिन दुकानों में लोग सुबह से ही खरीददारी करते नजर आए जिससे दुकान स्वामियों के चेहरे भी खिले दिखाई दिए।
वहीं कुछ दुकान स्वामियों का कहना है कि बीते वर्षों की भाँती इस वर्ष करोबार में इजाफा कम हुआ लेकिन बीते दिनों आई आपदा के बाद से स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ और नगर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो से लोग खरीददारी करने पहुँच रहे हैं। इस अवसर पर लोगों ने सोने चांदी के आभूषण, स्टील के बर्तन, चांदी की लक्ष्मी गणेश व की मूर्तियां व सिक्के समेत अन्य समानों की जमकर खरीदारी की।
वहीं दूसरी ओर शहर में तल्लीताल व मल्लीताल डीएसए मैदान में दर्जनों पटाखों की दुकानें सजी।लोगों ने धनतेरस से पटाखों की जमकर खरीदारी करना शुरू कर दिया है।
सौरभ व्यापारी ने बताया कि बीते वर्ष की धनतेरस के मुकाबले इस वर्ष मार्केट डाउन है। बीते दिनों आई आपदा का सीधा असर बिक्री पर पड़ रहा है। वहीं परिवहन शुल्क बढ़ने से महंगाई भी काफी हद तक बढ़ गई जिसका असर बाजारों में दिखाई दे रहा है।
हरीश जोशी व्यपारी ने बताया कि लोगों में खरीददारी को लेकर काफी उत्साह है लोग धनतेरस के अवसर पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीददारी कर रहें है। वहीं कुछ दिन पूर्व आपदा के कारण मार्केट ढीली थी लेकिन अब धीरे धीरे बढ़ रही है।
दीपक गुरुरानी स्वर्णकार ने बताया कि धनतेरस पर बीते वर्षों के मुकाबले इस वर्ष कारोबार कम है। सोने के बजाय चांदी की मांग ज्यादा रही। लोगों ने चांदी के गणेश लक्ष्मी, लक्ष्मी के पैर व सिक्के की खरीदारी ज्यादा की है।