विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने एसएसजे परिसर में धरना।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – छात्र संघ चुनाव कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एनएसयूआई ने एसएसजे परिसर में धरना दिया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि तय करे। अगर मांग पूरी नहीं होगी तो वह अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार कर रही हैं। एसएसजे विवि में नियमों को ताक पर रखते हुए अवैध तरीके से कुलपति की नियुक्ति कर दी गयी। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। वही सेल्फ फाइनेंस के बजाय सामान्य सीटों को बढ़ाकर छात्रों को बीएससी में प्रवेश देने की मांग की।