नशे के खिलाफ कुमाऊं हाफ मैराथन प्रतियोगित  शनिवार 27 नवंबर को सुबह 7:00 बजे होगा। ट्रैफिक को किया जाएगा डाइवर्ट।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – शहर में बढ़ते नशे और नशे के कारोबार के खिलाफ प्रथम कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
देवभूमि जन चेतना मंच के अध्यक्ष विकास भगत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बढ़ते नशाखोरी के खिलाफ प्रथम कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन शनिवार 27 नवंबर को सुबह 7:00 बजे जस गोविंद पब्लिक स्कूल देवलचौड़ खाम में किया जाएगा जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विकास भगत ने कहा की समाज में नशे के बढ़ते चलन को रोकने के लिए युवाओं को एक जुट किया जाएगा जिस के क्रम में यह मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में 15 किलोमीटर की दौड़ होगी जिसमें कोई आयु सीमा नहीं है। इस मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग में अलग अलग विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। पहले स्थान में रहने वाले को  31000 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 रुपए दिए जाएंगे और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा ।
7 किलोमीटर वाली दौड़ हेतु महिला और पुरुष वर्ग में अलग अलग 21 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते है जिसमें पहले स्थान पर 18000 रुपए दिए जाएंगे। दूसरे स्थान पर 14000 रुपए को इनाम में दिए जाएंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाले को 11000 रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसके साथ ही बच्चों में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिये 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो की भी 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें  प्रथम स्थान पर रहने वाले को 11000 रुपए दिए जाएंगे। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7000 रुपए दिए जाएंगे। तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5000 रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे।
इसके साथ साथ सभी वर्गों में चौथे से दसवें स्थान तक के लिये सांत्वना पुरस्कार रखे गये है। यह दौड जस गोंविन पब्लिक स्कूल से शुरू होकर आनदपुर, शिवालिक स्कूल से वसुन्धरा बैंकेट हाल से बिड़ला स्कूल फिर वहां से महर्षि स्कूल होते हुए तीन तास रोड में जेस गोंविन पब्लिक स्कूल पर सम्पन होगी।
जब की 7 किलोमीटर दौड़ जेस गोंविन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हो कर हल्दुपोखरा दरम्वाल में फुलचौड़ इंटर कॉलेज रोड से महर्षि स्कूल होते तीन तास रोड में जस गोविंद स्कूल में सम्पन होगी।
नशे के खिलाफ युवाओं का हौसला बढ़ाने ओलंपियन अर्जुन पुरष्कार प्राप्त दीपक ठाकुर और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बलजीत सिंह देवभूमि पहुंचे हैं। दौड़ प्रतियोगिताओं के चलते पुलिस अधीक्षक जगदीश कुमार, कोतवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सभी रूट का निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed