राजाजी टाइगर रिजर्व में ट्रेन से टकराकर हाथी की बच्चे की हुई मौत
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – राजाजी टाइगर रिजर्व में शनिवार की सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। राजाजी टाइगर रिजर्व से लगे रेलवे ट्रक से होकर शनिवार सुबह एक मालगाड़ी जा रही थी। उस मालगाड़ी से टकराकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी। यह घटना राजाजी के मोतीचूर रेन्ज की है।
वन विभाग के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था, और अचानक उसी दौरान एक मालगाड़ी वंहा से गुजरी। जिसमें हाथी का पांच वर्षीय नर हाथी ट्रैन से टकरा गया। और मालगाड़ी से टकराने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद से ही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है।
रेन्ज अधिकारी महेंद्र गिरी जे अनुसार इस मार्ग पर लगातार गस्त की जाती है। यह टैक बहुत लंबा है। हाथी कब कन्हा से पार करे यह तय नही होता। हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।