सबसे कमजोर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। वर्तमान सरकार शराब माफिया, भू माफिया, खनन माफिया की सरकार हैं – प्रीतम सिंह
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – उत्तराखण्ड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा के शीर्ष नेताओं के लगातार उत्तराखण्ड दौरे पर कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को अहसास हो गया है कि भाजपा हार रही है। वैसे अब बात बनने वाली नहीं है। जनता ने भाजपा को सत्ता से हटा का मन बना लिया है।
प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को कमजोर सीएम बताते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने उनको नाईट वाचमैन बताया था। तो नाईट वाचमैन वो होता है जो सबसे कमजोर होता है। उत्तराखण्ड के सीएम बस घोषणा मंत्री है अब इन घोषणाओं से कोई बात बनने वाली नहीं है।
वहीं उन्होंने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को खनन माफिया, शराब माफिया और भू माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य रूप से उठाएंगे उत्तराखण्ड में भी यूपी की तरह ही 40 फीसदी तक महिलायों को टिकट देने का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस में कोई गुट नहीं, न मेरा गुट, न हरीश रावत का गुट है, हर कांग्रेस साथी सोनिया गांधी के प्रति समर्पित है, केवल एक गुट है जो कांग्रेस गुट है, बड़ा परिवार और आंतरिक लोकतंत्र है, इसमें भाव को व्यक्त करने में ऐसा अहसास होता है कि गुट है।
कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन टिकट वितरण प्रणाली से ही होगा और अंतिम निर्णय सीईसी से होगा।