मध्य प्रदेश के सीएम चौहान से मुलाकात करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज पहुंचे जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात्रि हरिद्वार पहुँचे है। सीएम चौहान शान्तिकुंज के स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में होने वाली व्याख्यान माला में शामिल हुए, इस दौरान उत्तराखण्ड और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनको नमन कर वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर उत्तरखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भू कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात भी कही और कहा कि जो भी निर्णय करेंगे उत्तराखण्ड के हित मे लेंगे, उन्होंने एमपी के सीएम से भेंट को शिष्टाचार भेंट बताया है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की और शौर्य दीवार पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित और वृक्षारोपण किया।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है। गुरुवार को भी उनसे शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात करने हरिद्वार पहुंचे थे और यह शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने का फैसला जनता के सुझावों और उनकी अपील पर किया गया है तो वही अब भू कानून पर उठ रही मांग पर उन कहा कि जनता से इस विषय में सुझाव मांगे जा रहे हैं और जो भी विचार आएंगे उसी के आधार पर भू कानून को लेकर फैसला लिया जाएगा और जो भी निर्णय होगा वह उत्तराखण्ड के हित में ही होगा ।