दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम के कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
अल्मोड़ा- अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। आन्दोलित कर्मचारियों की मांग है कि हरियाणा, जम्मू कश्मीर की तर्ज में उत्तरांखड में भी एनएचएम कार्मिकों को वेतनमान दिया जाय और आउटसोर्सिंग तैनाती प्रक्रिया बंद की जाय। कर्मचारियों ने 3 दिन का प्रदर्शन और मांग पूरी नहीं होने पर देहरादून कूच की चेतावनी दी है।