रेस्टोरेंट व एक अन्य होटल में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
अल्मोड़ा — अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने एक नेपाली युवक को चोरी हुए सामान व रकम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बता दे कि बीत दिन यहां माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट व एक अन्य होटल से चोरी की घटना सामने आई थी। चोरों ने रेस्टोरेंट से 5 हजार की नगदी व होटल से एक मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया था।
पुलिस ने शिकायत के बाद अल्मोड़ा कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के पास के कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध युवक चोरी करते हुए पाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केशव थापा नाम के एक व्यक्ति को दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। यहां मेहनत मजदूरी का काम करता है। मामले में एसएसआई अम्बी राम आर्य ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में एसआई बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल खुशाल राम, राजेश भट्ट व कांस्टेबल संदीप सिंह आदि मौजूद थे।