92 लाख लागत से बन रही 4 सड़कों का किया गया शिलान्यास।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – भाजपा विधायक प्रतिनिधि और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत की उपस्थिति में खनन न्यास मद से 92 लाख रु की लागत से आनदपुर की डिफेंस कॉलोनी, महादेव कॉलोनी, चाँदनी चौक घुडदौडॉ में डिफेंस कॉलोनी, आंनदा एंक्लेव 4 सड़को के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
अलग अलग जगह हुए इस कार्यक्रम में भाजपा नेता हरेन्द्र दर्मवाल, हरीश नेगी, प्रधान निशा कुल्ल्याल ने शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की जल्द इन सड़को के निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग से कार्यो की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दे कर कार्य करने का निर्देश भी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता और प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा हरेन्द्र दर्मवाल ने विधायक बंशीधर भगत का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा की बहुत समय से मांग थी जिसको भगत ने पूरा किया है।
इस अवसर पर प्रधान निशा कुलयाल ने भी विधायक का सड़क निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सद्स्य पुष्पा बिष्ठ, दीपू नेगी, कनेन्द्र पडियार, कैलाश भाकुनी, सी इस पांडेय, गोपाल बिष्ठ, टीकम बिष्ठ, हरीश गुप्ता, चंदन गंगोला, संजू बिष्ठ, दीपू भगत, कंमल दुर्गापाल, गौरव जोशी, बीना दर्मवाल, यादवेंद्र दर्मवाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हेमन्त शाह, कनिष्क अभियंता के इस उप्रेती समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।