कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने किच्छा विधानसभा के गांव में घर घर जाकर किया जनसंपर्क।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Kichha Report Manish
किच्छा- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने रविवार को किच्छा विधानसभा के ग्राम चुकटी देवरिया में ग्रामवासियों के साथ घर-घर जाकर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
 बेहड़ ने जंसमपर्क करते हुए कहा की उत्तराखंड में बदलाव की आंधी चल चुकी है, इस बदलाव की आंधी का विरोध करने वाली भाजपा की विदाई तय है। उन्होंने कहा की उनने हमेशा से ही विकास की राह चुनी है, जाती-धर्म की राजनीति से वह कोसो दूर रहता हूं। उन्होंने हमेशा से ही मेहनत इमानदारी व जन सरोकारों के लिए संघर्षों का मार्ग चुना है।
 बेहड़ ने कहा की उन्होंने अपना जीवन विकास के लिए समर्पित किया है, अब उन्हें जनता के आशीर्वाद व सहयोग की आवश्यकता है। मुझे पूरा विश्वास है की किच्छा विधानसभा की देवतुल्य जनता एक बार पुन: सेवा करने का अवसर अवश्य देगी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू, विनोद पंत, चंदन पांडेय, सुनीता कश्यप, हेमलता नेगी, जगत सिंह परिहार, मेजर सिंह, गुरदास कालड़ा, अंग्रेज सिंह, मोहित बिष्ट, नरेंद्र नगरकोटी, वीरेंदर बिष्ट, राजा भंडारी, दीवान भंडारी, सुनील बिष्ट, कैलाश कबड़वाल, शिशुपाल सिंह, रंजीत सिंह, साक्षी पंवार, नीमा नेगी, ममता, मुन्नी जोशी, पूजा बिष्ट, विमला गोस्वामी, रिचा, प्रवेश, दामिनी नेगी, परमजीत सिंह पम्मी,धर्मेंद्र मंगलानी, हेम राज आदि लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।