ग्रामीणों ने क्रेशर प्रक्रिया बंद करने हेतु एसडीएम के माध्यम से दिया गया ज्ञापन।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर  – गुरुवार को टनकपुर तहसील में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देबू सामंत की नेतृत्व में गेड़ाखाली के लोगों ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड देहरादून को ज्ञापन दिया।
जिसमें कहा गया है कि गेडाखाली नंबर 1 चिलयाघोल में क्रेशर खोलने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहीं पर यात्री विश्राम गृह बना हुआ है और 30 मीटर की दूरी पर बारात घर है और 30 से 40 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र है एवं आसपास करीब 40 से 45 परिवार भी रहते हैं। और वह क्षेत्रफल फलपट्टी घोषित है साथ ही नदी की दूरी भी 20 मीटर दूर है कृपया करके इस प्रक्रिया को बंद करने की कृपा करें ।क्रेशर प्रक्रिया बंद कराने में देबू सामंत दीपा बोहरा नरेश सरकारी सुरेश महर चंदन सिंह गोपाल राम सुंदर सिंह बोरा व अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed