ठगों ने श्रम विभाग से सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर ठेगे गए पैसे।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – आज कल लोगों ने बिना मेहनत किए जल्द से जल्द पैसा कमाने का नया तरीका खोजा है। आज कल ठग नय तरीके से ठगी कर रहे है। ठगों ने श्रम विभाग से सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर पैसे ठग लिए है।
आजकल श्रम विभाग में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के आधार पर सिलाई मशीन वितरित किया जा रहा है जिसमें श्रमिक कार्ड धारक का नाम लिस्ट में आने पर टोकन काटकर मशीन वितरित की जा रही है वही थालखेड़ा निवासी बबीता जोशी पत्नी पंकज जोशी ने गांव की महिलाओं से टोकन कटवा कर मशीन दिलाने की बात कही तथा उसके बदले उनसे 200 रूपए ठग लिए जिसमें थालखेड़ा की ग्रामीण औरतों ने उनको 200 रूपए जमा करवा दिए तथा बबीता जोशी द्वारा अन्य औरतों को भी इसी तरह मशीन दिलाने की बात कही गई है।
श्रम विभाग की लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट को इस बारे में जानकारी देने पर उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा तथा सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर किसी को भी पैसा ना देने की बात कही।