प्रधानमंत्री के हल्द्वानी पर टनकपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक अहम बैठक की है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – भाजपा कार्यालय टनकपुर में जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक के नेतृत्व में हल्द्वानी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर टनकपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक अहम बैठक की है।

बैठक में जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक ने कहा कि यह जो रैली है पूरे कुमाऊं की रैली है जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा रैली में भाग ले और देश के प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को सफल करें।

बैठक में जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक, मंडल अध्यक्ष पूरण महरा, प्रदेश मंत्री किरण देवी, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, मंडल महामंत्री मुकेश जोशी, महिला मोर्चा हंसा जोशी, विद्या जुक्रिया, युवा मोर्चा कपिल उप्रेती, पुष्कर सिंह, सूचित मोर्चा अध्यक्ष मदन कुमार, रानी कार्यकर्ता मौजूद रहे