संजीव आर्या का जन्मदिन बहुत धूमधाम से ऊंचा कोर्ट में मनाया गया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report Lakshmi
बेतालघाट  – ऊंचा कोर्ट में धूमधाम से मनाया गया वर्तमान विधायक संजीव आर्य का जन्मदिन, बेतालघाट विकासखंड के ऊंचा कोर्ट में आज वर्तमान विधायक संजीव आर्य जी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व उपहार जनसमूह के बीच 20 पौंड का केक काटा गया। सुहागन महिलाओं को कुमाऊँनी पीछोड़े को निर्मल  असहाय लोगों को कंबल  वितरित किए गए।
लगभग 15 सौ की अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने महापुरुष यशपाल आर्य जी और संजीव आर्य जी का विकास परख सोच व विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि 2022 में एक बार पुनः संजीव आर्य जी के विकास कार्यों पर मोहर लगनी चाहिए जिस पर बार-बार जनसैलाब ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवाब देकर संजीव आर्य जी की जीत को पुख्ता कर दिया। बेतालघाट विकास खंड के दूरस्थ गांव के लोगों ने निजी वाहनों में आकर संजीव आर्य जी के जन्म उत्सव में शामिल होने को आए थे। सभा को वर्तमान विधायक संजीव आर्य ने टेलिफोनिक संदेश से संबोधित कर जनता का आभार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि मैं और मेरा परिवार इस क्षेत्र की जनता के अतुल्य वह अपार प्रेम का मैं हमेशा ऋणी रहा हूं और हमेशा ऋणी रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed