थल मुनस्यारी मोटर मार्ग कालामुनि पर पड़ी भारी बर्फबारी के चलते हुआ बंद।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालई क्षेत्रों सहित जिले के ऊंचाई वाले सभी स्थानों पर कल से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल मुनस्यारी मोटर मार्ग कालामुनि के पास भारी बर्फबारी के चलते बंद हो गया है। सड़क बंद होने से कालामुनि में कुछ यात्री भी फंसे हुए हैं। यात्रियों ने लोगों से इस मार्ग पर नहीं आने की अपील भी की है। हालांकि मुनस्यारी पहुंच चुके हैं कई पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ भी ले रहे हैं।


हालांकि दूसरी तरफ कुछ यात्रियों के लिए बर्फबारी भारी मुसीबत भी बनी हुई है। बर्फबारी की वजह से मुंसारी को जोड़ने वाला थल मुनस्यारी मोटर मार्ग काला मुनि सहित कई जगहों पर बंद हो गया है। वजह से कई यात्री इन इलाकों में फंसे हुए है। यात्रियों ने लोगों से फिलहाल इस सड़क पर नहीं आने की अपील की है।
प्रशासन ने भी लोगों से थल मुनस्यारी मार्ग मार्ग के बदले जौलजीबी मदकोट मार्ग से मुनस्यारी जाने की अपील की है। आपको बता दें कि मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले का प्रमुख पर्यटक स्थल है । यहां हर साल गर्मियों और सर्दियों में लाखों पर्यटक पहुंचते है।