सर्विलांस टीम घाट द्वारा चैकिंग के दौरान 1 लाख 55 हजार 800 रूपए की धनराशि की बरामद।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत स्टैटिक सर्विलांस टीम घाट द्वारा चैकिंग के दौरान  1,55,800 रूपए की धनराशि बरामद की गई है।
   विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने और आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा व क्षेत्राधिकारी सुमित पाण्डे  जनपद पिथौरागढ़ की स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग टीम व समस्त थानों द्वारा अपने- अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
 इस कार्रवाई के तहत गुरुवार को प्रभारी एस.एस.टी. घाट, ललित कुमार व उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे पिकप वाहन संख्या- UK06CB 3273 को रोककर चैक किया गया
तो पिकप वाहन स्वामी मो0 इरशाद खान पुत्र निसार खान, निवासी- वार्ड नं0-04 इस्लाम नगर खटीमा उम्र- 50 वर्ष के पास से 1,55,800 रूपए की धनराशि बरामद की गयी। वाहन स्वामी मो0 इरशाद खान के पास मिली धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं पाये जाने पर उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। आचार संहिता के चलते लगातार अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed