चुनावी माहौल को देखते हुए टनकपुर में निकाला फ्लैग मार्च
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – टनकपुर में चुनावी माहौल के चलते शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम हिमांशु कफलटीया और सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों और पुलिस टीम ने टनकपुर में फ्लैग मार्च निकाला।
जिसमें उन्होंने टनकपुर में मनिहारगोठ, सलानीगोठ व मेन चौराहा से होते हुए वापस टनकपुर कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाला।
साथ ही टनकपुर की सीमा से नेपाल देश सटा होने के कारण टनकपुर बॉर्डर पर अधिक सुरक्षा दी गई है।
उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हमने टनकपुर में फ्लैग मार्च निकाला व जनता से विशेष आग्रह किया है की चुनावी माहौल में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखे।