सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने किया भाजपा के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Khatima Report  Pushkar Singh mahar
खटीमा  – उधम सिंह नगर जिला की सबसे हॉट विधानसभा खटीमा में चुनाव प्रचार तेज हुआ। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन।
उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावी तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। जहां अभी कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, वहीं संभावित प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शनिवार को खटीमा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने बीजेपी नगर कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी सहित वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यालय के हवन में भाग लिया साथ ही गीता धामी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया है और उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने मन बना लिया है कि वह क्षेत्र से विधायक नहीं बल्कि प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed