जानवरों में फैली महामारी 5 दर्जनों जानवरों की हो चुकी मौत। ग्रामीण परेशान।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले से सटे जमतड़ी कुईगांव में महामारी के चलते अब तक 60 से 70 जानवरों की मौत हो चुकी हैं, इस तरह से एक के बाद एक जानवरों की मौत होने से गांव के ग्रामीण भी परेशान हैं।
पिथौरागढ़ के कुई गांव में ज्यादातर लोगों की आजीविका जानवरों से ही निर्भर रहती हैं, ऐसे में जानवरों में फैली महामारी से ग्रामीणों की आजीविका पर भी संकट गहरा गया है।
मनोज सिंह सोन ने आज जिला मुख्यालय पहुँच कर डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि कुई गांव में पशुओं की बीमारी बहुत ज्यादा बढ़ गई जिससे गांव में गाय, भैंस, बकरी, बैल अधिकतर जानवर इस बीमारी की चपेट में आकर मर गए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। जो लोग दूध, दही बाजार में बेच कर अपनी आजीविका चलते थे उन पर आज संकट गहरा गया है। जानवरों में फैली महामारी से ग्रामीणों का रोजगार भी चौबट हो गया है। मनोज सोन ने डीएम से गुहार लगते हुए गांव में जानवरों के लिए मेडिकल कैप लगाने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,
वहीं गांव के महिपाल सिंह का कहना है कि जानवरों में फैली महामारी से अब तक गांव में 60 से 70 जानवरों की मौत हो गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी गांव में जानवरों के लिए दवाइयां दी गई कुछ जानवर ठीक हुए लेकिन उसके बाद भी जानवरों का मरने का सिलसिला जारी है