7.70 ग्राम स्मैक और 121 नशे के इंजेक्शन के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nanakmatta Report Deepak bhardwaj
नानकमत्ता – उत्तराखंड में नशा और नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने स्मैक और नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 7.70 ग्राम स्मैक और 121 इंजेक्शन बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह के दिशा निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना नानकमत्ता पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बँधे के ऊपर ग्राम गिधोर से स्मैक और नशे के इंजेक्शनों की तस्करी में लिप्त गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गुरमीत के कब्जे से 7.70 ग्राम स्मैक और नशे के 121 इंजेक्शन बरामद किये साथ ही महिला के कब्जे से 4 हजार 970 रूपये भी बरामद हुए। गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना नानकमत्ता में 18/2022 धारा 8/21/22 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस पकड़ी गयी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी केसी आर्य, उपनिरीक्षक जावेद मलिक, उपनिरीक्षक मंजु पवाँर, कांस्टेबल आसिफ हुसैन,ललित काण्डपाल,प्रकाश आर्य,बोबिंदर कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।