कैलाश गहतोडी को पुनः विधायक का टिकट दिए जाने पर टनकपुर चंपावत में खुशी की लहर।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर चंपावत – गुरुवार को भाजपा की जारी लिस्ट में कैलाश गहतोडी को पुनः विधायक का टिकट दिए जाने की खुशी में टनकपुर चंपावत में खुशी की लहर है, लोगों ने आतिशबाजी व रंगों से एक दूसरे को वह कैलाश गहतोड़ी को टिकट दिए जाने की बधाई दी है।
क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के कार्यालय में लोगों का जमवाड़ा लग गया था सभी मोर्चे वह मंडल व जिले के लोगों ने कैलाश चंद्र थोड़ी को शुभकामनाएं दी हैं साथ ही जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक ने चुनावी तैयारियों में अपने कार्यकर्ताओं को तन मन के साथ जुड़ने के लिए आवाह्न किया है जिसकी सभा कल सुबह यानी शुक्रवार को टनकपुर भाजपा कार्यालय में 10:00 बजे की जाएगी।