DevbumidigitalNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh
चम्पावत – उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर ली हैं चाहें विधानसभा प्रभारियों की सूची हो, चाहे प्रत्याशियों की सूची हो आम आदमी पार्टी ने सबसे आगे रही है।
आज चम्पावत विधानसभा से आप के प्रत्याशी मदन सिंह महर ने अपना नामांकन दाखिल किया। आप तीसरे विकल्प के रूप में नहीं बल्कि आज जनता के बीच संकल्प के रूप में खड़ी है। जनता के मुद्दो के साथ, काम की राजनीति करने के लिए।
नामांकन के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हयात सिंह अधिकारी, विक्रम रेस्वाल,गोविंद महर,संजीव, नारायण गेंडा, आदि मौजूद रहे