चम्पावत जिले के इतिहास में चोरी का सबसे बड़ा बनबसा पुलिस ने किया खुलासा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत – चंपावत जिले की बनबसा पुलिस एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
चंपावत जिले में चोरी के मामले में खुलासा करते हुए जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा ने मीडिया को बताया कि 12 व 13 नवंबर के बीच बनबसा बाजार में वर्मा ज्वैलर्स के वहां हुई चोरी के मामले में जहां पुलिस ने पूर्व में खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन उस चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरी के सामान की पूरी रिकवरी व कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
जिस पर बनबसा पुलिस और एसओजी टीम पिछले 2 माह से लगातार इस मामले के खुलासे व फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। लंबे प्रयासों के बाद पुलिस ने यूपी के बदायूं से इस चोरी के मामले से जुड़े तीन आरोपी करण सिंह उर्फ चीता, छत्रपाल उर्फ कैलाश व विजय उत्तम थोरात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई 29 किलो चांदी 100 ग्राम सोने के आभूषण 53000 की नकदी बरामद की है। पकड़े गए सामान की कीमत 25 लाख रूपए के करीब होगी, पकड़े गए तीनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।