धड़ल्ले अवैध खनन का खुलासा, दो चौकी इंचार्ज सहित कई पर मुकदमा दर्ज, मचा हड़कम्प
DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Report News Desk
ऊधमसिंहनगर – जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। जिसके तहत पुलिस ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देशन पर सड़क दुर्घनाओं पर लगाम लगाने के अंतर्गत विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। अवैध खनन में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देशन पर अवैध खनन व सड़क दुर्घटना आदि की रोकथाम हेतु सीओ ट्रैफिक आशीष भारद्वाज, सीओ पंतनगर अमित कुमार अपनी टीम के साथ चैकिंग को निकले। इस दौरान यूपी 25 डीटी 9325, यूपी 25 बीटी 8215 व यूपी 25 बीटी 2727 को रोककर रायल्टी चैक की गई, जिसमें टीम को ओवरलोड रेता बजरी की रायल्टी कम वजन की मिलने पर जांच की गई। जिसमें वाहन चालकों द्वारा बताया कि वह बरेली के निवासी है और वह निरंतर बाजपुर से रेता बजरी ओवरलोड लाते हैं और क्रैशर स्वामी से कम वजन की रायल्टी बनवाकर अधिक वजन वहन करते हैं। जिसमें सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक हेतु सिपाही नवीन कन्याल 500 रुपये प्रति ट्रक देते हैं व चौकी दोराहा के चौकी इंचार्ज 800 रुपये प्रति गाड़ी देते हैं।
जिसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं इस दौरान लगभग 41 ट्रकों को रोककर अपराध में संलिप्तता की जांच की गई, जिसमें मौके से इकबाल अहमद, आरिफ, आरिफ पुत्र गुच्छन मौके से फरार हो गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
आपको बता दें कि पुलिस ने बाजपुर के स्टोन क्रेशर पर भी कार्रवाई की है जिनके द्वारा कमतौल पर रॉयल्टी देकर वाहनों को निकाला जाता था इसके साथ ही पुलिसकर्मियों और वाहन स्वामियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले की जांच जिले के एसपी क्राइम हरीश वर्मा कर रहे हैं।