एक और महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, 6 लोग हो चुके है शिकार
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- फतेहपुर रेंज में गुलदार का आतंक और दहशत बढ़ता ही जा रहा है, क्षेत्र में गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है 2 दिन पूर्व एक महिला को निवाला बनाने की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि आज फिर एक और महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। महिला दमुआढुंगा कुमाऊं कॉलोनी की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि महिला जंगल में घास काटने गई थी और वहां गुलदार का शिकार हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस टीम रवाना हो गई है।