हल्द्वानी में सडी गली हालत में मिला अल्मोड़ा के युवक का शव।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News
हल्द्वानी : हल्द्वानी में एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि इंदिरानगर के स्लाटर हाउस के पास पेड़ में फंदे से लटका सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचाी। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है, वह हल्द्वानी के किसी मेडिकल स्टोर में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब आठ बजे इंदिरानगर के स्लाटर हाउस के पास पेड़ में फंदे से लटका सड़ी-गली हालत एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शव काफी पुराना है। शव के पास से आधार कार्ड और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था वह अपनी जिंदगी से परेशान हो चुका है। समाज में उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसे में वह मौत को गले लगा रहा है। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक करीब 10 दिन से लापता था। वह नशे का आदी था। युवक की पहचान अल्मोड़ा के लमगड़ा जैंती निवासी मनोज जोशी 39 वर्ष पुत्र लक्ष्मी कांत जोशी के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।