अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान जारी, नगर निगम ने जारी किए दिया यह आदेश
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी- हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम इन दिनों शहर में अतिक्रमण के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहा है पिछले दिनों से लगातार चल रहे अतिक्रमण अभियान से जहां अतिक्रमणकारी खौफजदा तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया जा रहा है। इन सबके बीच रविवार को मंगल पड़ाव स्थित सहकारिता दुग्ध संघ एवं विद्यालयों के सामने रोड के किनारे स्थित मीट मछली मार्केट मैं अवैध रूप से निर्मित दुकानों पर हटाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इसके अलावा नगर निगम ने तिकोनिया से वर्क्स ऑफलाइन होते हुए रेलवे बाजार तिराहा होकर रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित सभी दुकान भवन स्वामी पर फुटपाथ एवं नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए 4 अप्रैल तक का समय दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम सीमा के अंतर्गत खुले में मीट चिकन मछली बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है और 5 अप्रैल के बाद अवैध दुकानें खुली पाई गई तो सारा सामान जप्त कर लिया जाएगा। नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने यह आदेश जारी कर दिया है लिहाजा एक बार फिर सोमवार से नगर निगम का बुलडोजर चलने की तैयारी में है।