सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप तय होते हैं लड़कियों के रेट

DevbumidigitalNews Uttarakhand Udhamsinghnagar Rudrapur Report News Desk
रुद्रपुर- उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन सेक्स रैकेट का व्यापार बढता ही जा रहा है, ऊधम सिंह नगर जिले अंतर्गत रुद्रपुर में देह व्यापार के धंधे में लिप्त पति पत्नी समेत चार लोगों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से मिले चार मोबाइल पर लोगों को व्हाटसएप चैट में युवतियों की फोटो भेजकर रुपये की मांग करने की पुष्टि हुई है।
शनिवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य महिला कांस्टेबल ममता मेहरा, रेखा टम्टा, कांस्टेबल नारायण दत्त और भूपेंद्र सिंह के साथ ही एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के कांस्टेबल आसिफ हुसैन और विनोद कन्याल के साथ गश्त पर थे।  गस्त के दौरान सूचना मिली कि आवास विकास से जनता इंटर कालेज की तरफ दो युवक और दो युवतियां गई है, जाे देह व्यापार का धंधा करती हैं। इस पर टीम जनता इंटर कालेज के पास पहुंच गई। जहां पर दो युवक और दो युवतियां मोबाइल पर लगे हुए थे। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जवाहर पार्क खानपुर, दक्षिण दिल्ली और हाल आवास विकास निवासी विप्लव पुत्र यूसुफ खान, मोतीपुर, बुक्सौरा, दिनेशपुर और हाल आवास विकास निवासी सुकुमार सरकार पुत्र मनेंद्र सरकार तथा प्रिया निवासी किच्छा और जवाहर पार्क, खानपुर, दक्षिणी दिल्ली और हाल ही में आवास विकास निवासी राखी बेगम उर्फ लवली पत्नी विप्लव खान बताया। चारों के मोबाइल की जांच करने पर अलग अलग लोगों से की गई वाट्सएप चैट में युवतियों की फोटो भेजकर पैसों की मांग किए जाने की पुष्टि हुई।
 एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट प्रभारी बसंती आर्या ने बताया कि पूछताछ में विप्लव ने बताया कि वह अपनी पत्नी राखी बेगम और सुकुमार के साथ ही प्रिया के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *