युवक ने खुद को लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा – स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून: किसी इंसान ने अपनी मर्जी से अपनी जान दे दी है ऐसी खबर जो भी सुनता हैं उसके लिए बहुत दुखद होता है। फिर भी खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब पिटकुल में तैनात एक चालक ने अपनी पत्नी और बेटी से जुदाई के चलते आत्महत्या कर ली है। उसने खुद को फांसी लगाने से पहले पास में ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। वह अपनी पत्नी और बेटी से दूर रहने का गम सहन नहीं कर सका। इसलिए उसने खुद को खत्म कर लिया।
बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति विहार निवासी एक युवक के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई। जहां युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी निवासी कांवली के रूप में हुई है। वह शांति विहार में अपने साले के साथ किराये के मकान में रहता था।
बता दें किं 2015 से पिटकुल में संविदा पर ड्राइवर के रूप में तैनात मनीष की शादी 2018 में स्वाति से हुई थी। जो कि पारिवारिक कलेश की वजह से अपनी दो साल की बेटी के साथ वह एक साल से अपने मायके में रह रही थी। पत्नी और बेटी से दूर रहने की वजह से मनीष काफी परेशान रहता था। सुसाइड नोट में मनीष ने लिखा है कि स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं भी जा रहा हूं, मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत। उसने ये भी लिखा कि इस आत्महत्या का दोषी स्वाति को ना माना जाए। उसकी कोई गलती नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।