विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पूर्णागिरि धाम ठूलीगाढ़ भंडारे में की भक्तों की सेवा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पूर्णागिरि धाम में ठूलीगाढ़ क्षेत्र में लगे भंडारे में भक्तों की सेवा की जिसमें उन्होंने पूर्णागिरी मां के दर्शन को आने वाले जाने वाले भक्तों को भंडारे में भोजन कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा की आज मुझे मां पूर्णागिरि के धाम मे भंडारे के रूप में सेवा करने का मौका मिल रहा है जिसमें कई दिनों से भंडारा आयोजन चल रहा है साथ ही उन्होंने पुष्कर धामी के चंपावत से विधायक बनने को लेकर मां से मन मांगा आशीर्वाद मिला है कहा पुष्कर धामी के चंपावत से विधायक बनने पर चंपावत और लोहाघाट विधानसभा का विकास होगा साथ ही उन्होंने पूरन फर्त्याल का धन्यवाद किया है साथ ही विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहां बहुत जल्द दोनों विधानसभा संवरने वाली है ऐसा मेरा विश्वास है।