कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश, जंगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं, होगा मुकदमा दर्ज
DevbumidigitalNews Uttarakhand Kumaun Report News Desk
कुमाऊं – गर्मी का सीजन और वनों में आग जनी शुरू हो जाती है, वनों के साथ वनों में रहने वाले पशु पक्षी जीव जन्तु सभी को हानि होती है, इसलिए कुमाऊं के जंगलो में लगी आग पर कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलाधिकारियों को जंगल की आग के नियंत्रण के उपाय करने निर्देश दिए हैं, उन्होंने क्रू स्टेशन के प्रभारियों की जवाबदेही भी तय करने को कहा गया है, कुमाऊं में अब तक 750 हेक्टेयर वन भूमि कों नुकसान पहुंचा चुका है, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की फारेस्ट फायर हेतु प्रशासन, फारेस्ट और पुलिस इंटिग्रेटेड सिस्टम से मानिटरिंग करें।
कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले लाइव फायर कों चिन्हित करने के निर्देशित दिये हैं, इसके अलावा आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने, आगे लगाने वाले शरारती तत्वो कों चिन्हित करने के आदेश दिये हैं।