गोकशी में लिप्त पाँच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

DevbumidigitalNews Uttarakhand khatima Report Deepak bhardwaj
 खटीमा – जिला ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है। गोकशी तस्करी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र भंडारी व खटीमा कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र में ही रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके बावजूद अपराधी फिर भी बेखौफ अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात खटीमा बाजार चौकी पुलिस को गोकशी तस्करी की सूचना मिली जिस पर बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया जिनकी तलाशी लेने पर 80 किलो गोमांस प्राप्त हुआ।
 वहीं खटीमा कोतवाल नरेश चौहान द्वारा पुलिस टीम को आदेश दिए कि सख्ती से गोकशी तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और जो भी इन कार्यों में लिप्त है उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जाए वहीं आपको बता दे कि खटीमा सीओ भूपेंद्र भंडारी और खटीमा कोतवाल नरेश चौहान द्वारा चौकी प्रभारियों को लगातार सख्ती से चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। वहीं बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह द्वारा निर्देशों का पालन भी किया जा है । इसी के तहत गौकशी तस्करों को पकड़ने में बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं खटीमा एसएसआई देवेंद्र गौरव ने कहा कि बाजार चौकी को गौकशी तस्करों की सूचना मिली थी जिस पर घेराबंदी कर पांच गौकशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसएसआई गौरव ने बताया कि इस कार्य में जितने लोग लिप्त हैं उनकी भी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *