हेल्प उत्तराखंड ग्रुप की जल सेवा, हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर लगया वाटर कूलर व अक्वागॉर्ड मशीन।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के समय लोगों व आम राहगीरों को पीने का साफ व ठंडा पानी मिलना मुश्किल ही होता जा रहा है, नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का रोडवेज कुमाऊं का सबसे बड़ा रोडवेज बस स्टेशन है, हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन जहाँ से 24 घण्टे अलग अलग राज्यों के लोग व उत्तराखंड के लोग बसों के द्वारा कुमाँऊ की यात्रा करने आते है।
ऐसे में इस हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में स्वच्छ व ठंडा पानी की व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। इसी जनमानस की जरूरत को देखते हुए हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के सम्मानित सदस्य विजय राणा, श्रीमति नवीता राणा व सुनीता राणा ने अपने स्वर्गीय माता व पिता को समर्पित आम जनमानस को जल सेवा उपलब्ध कराने हेतु हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वाटर कूलर व अक्वागॉर्ड मशीन लगवा दी है।
जिससे कि यात्रा करने वाले यात्रियों व आम राहगीरों को पीने का साफ व ठंडा पानी मिल सके। हेल्प उत्तराखंड ग्रुप के सभी सदस्य व वोलुएन्टीर्स दिन रात आम जनमानस को हर सम्भव मदद पहुंचाने में लगे है।
टीम के वोलुएन्टीर्स उत्तराखंड में ट्रैफिक, जल सेवा, कोविड वैक्सीनेशन, ब्लड डोनेशन, राशन, सरकारी योजनाओं की जानकारी, सोशल वेलफेयर, शिक्षा सुधार, बाल सुधार, जन जागरूकता अभियान, हेल्थ कैम्प व हॉस्पिटल में पहुंचकर लोगों को मदद कर रहे है ।
टीम के वोलुएन्टीर्स उत्तराखंड के अलावा 16 राज्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टीम हेल्प उत्तराखंड ग्रुप अपनी सेवाओं व बिना किसी स्वार्थ के लोगो की मदद कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे है ।