अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 02 की मौत-9 घायल
DevbumidigitalNews Uttarakhand Chamoli Report News Desk
उत्तराखंड : राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सड़क हादसा हो गया जो चमोली जिले की निजमुला घाटी में गाड़ी गांव के समीप हुआ है, जहां एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं उपचार के लिये जिला अस्पताल में लाए गए दो घायल यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में ही हो रहा है। मैक्स गाड़ी पगना से बिरही की ओर जा रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर मैक्स 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी।
वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों रेस्क्यू किया गया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौक पर ही मौत हो गई। मृतकों में संजय नेगी उम्र 24 साल और टिकेंद्र राम उम्र 23 हैं ।