बी कॉम के छात्र ने फांसी लगा कर की खुदकुशी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल : उत्तराखंड में नैनीताल जिले के आवागढ़ कंपाउंड में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक 23 वर्षीय युवक कृष्णा साह को जब उसकी बहिनों ने बाहर शहरों से उसे फोन किया तो जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों से जानकारी ली गई । कृष्णा ने जब सवेरे दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कमरे में कृष्णा का शव रस्सी के सहारे छत से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा भर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।
मृतक युवक कृष्णा नैनीताल के डी.एस.बी.कैंपस से बी कॉम तृतीय की पढ़ाई कर रहा था । कृष्णा की माता गीता का कुछ वर्ष पूर्व जबकी पिता अनिल साह का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हुआ था। कृष्णा की बहिनें बाहर रहती हैं ।