केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें ना हो इसके लिए बिना पंजीकरण के 62 घोड़े खच्चर संचालकों के खिलाफ जिला पंचायत की कार्यवाही।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Rudraprayag Report News Desk
रुद्रप्रयाग –  केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही केदारनाथ मार्ग में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से जाम और अव्यवस्थाएं फैल रही है। हर दिन घोड़ा-खच्चर संचालकों की शिकायतें मिल रही हैं। संचालक यात्रियों से बदतमीजी से बात करते हैं, श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, और वहीं श्रद्धालुओं को सही ढंग से केदारनाथ ले जाना और लाने में भी काफी दिक्कते दे रहे हैं। एक हाॅकर पांच से आठ घोड़ों का संचालन एक साथ कर रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए
 डीएम मयूर दीक्षित ने कड़ा रूख अपनाते हुए इन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है।
बता दें कि केदारनाथ धाम में आये दिन घोड़े-खच्चर संचालकों की मनमानी की शिकायतें मिल रही हैं। अव्यवस्थाओं के चलते यात्रा मार्ग जाम लगना आम बात हो गई है। यहां तक ये संचालक तीर्थयात्रियों से भी बदसलूखी से पेश आ रहे हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों का संचालन ठीक तरह से करवाने के साथ ही बिना लाईसेंस के घोड़ा-खच्चरों एवं हाॅकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को दिए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों व हाॅकरों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही की गई है।
वहीं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर एवं सहायक मजिस्ट्रेटों तथा जिला पंचायत के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने अभी तक 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान करते हुए 31 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला है।
उन्होंने बताया कि इनमें अधिकतर चालान बिना लाईसेंस के हाॅकरों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को घोड़े-खच्चरों के कारण कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। साथ ही बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों एवं हाॅकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *