आदमखोर बाघ ने एक और महिला को बनाया अपना शिकार, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर पूछा सवाल
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News
हल्द्वानी- उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां हल्द्वानी शहर से सटे फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार का आतंक लगातार जारी है। गुरुवार को फतेहपुर रेंज में गुलदार ने एक और महिला को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर जाम लगाकर ग्रामीण अब एक ही सवाल पूछ रहे हैं आखिर कितनी घटनाओं के बाद वन विभाग जागेगा अब तक आधा दर्जन से अधिक घटनाओं में लोग आदमखोर का निवाला बन चुके हैं।
गुस्साए लोगों ने शव को सङक पर रखकर जाम लगा दिया था और प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
नाराज लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गांव के लोगों ने प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। कहा कि विभाग की ओर से रेंज अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है।