कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी रामपुर रोड निर्माण कार्य पर लगाई रोक

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
 हल्द्वानी –  हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शहर भर में कई नजूल जमीनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा हॉल के पास एक बड़े भूखंड में चल रहे व्यवसाहिक निर्माण को उनके द्वारा अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की रामपुर रोड के पास जिस भूखंड पर बड़ा व्यवसायिक निर्माण का कार्य हो रहा है, उसकी मानचित्र की एनओसी नगर निगम से नहीं ली गई है।
साथ ही जमीन के स्वामित्व से जुड़े मजबूत दस्तावेज भी मौके पर जमीन स्वामी नहीं दिखा सके, क्योंकि यह जमीन नजूल के रजिस्टर में पहले से ही दर्ज है, ऐसे में उन्होंने निर्माणकर्ता को जमीन के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज पेश करने को लेकर समय भी दिया है। कुमाऊँ कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिए गए सरकारी जमीनों का इस्तेमाल पार्किंग और सार्वजनिक हितों के लिए किया जाए, इस संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि ऐसी सरकारी जमीनों को फ्री होल्ड ना किया जाए, उन्होंने कहा कि इन जमीनों का इस्तेमाल मल्टी स्टोरी पार्किंग, प्रधानमंत्री आवासी योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों के लिए हो।
हल्द्वानी में अच्छे पार्कों की भी जरूरत है, ऐसी जगह पार्क के लिए भी इस्तेमाल की जाए, उन्होंने कहा कि जिन सरकारी जमीनों या नजूल की जमीन अवैध कब्जा हो रहा हो उसको हटाया जाए, ताकि उन सभी जमीनों का इस्तेमाल जनहित में किया जा सके। इसके उपरान्त आयुक्त ने जैम फैक्ट्री के निकट नजूल भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा बिना अनुमति के बाउंड्री वाॅल बनाये जाने पर गहरी आपत्ति की और मौके पर तुरन्त बाउंड्री वाॅल को तोडने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *