भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की
DevbumidigitalNews Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – ओवर स्पीड ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले पांच युवकों की मौत हो गई। युवक रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वे सभी लोग रामनगर से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। और रास्त में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी है। बताया जा रहा कि हादसा मंगलवार सुबह बरेली शाहजहांपुर के बीच हुआ है।
सुबह करीब 5:00 बजे ट्रक ने युवकों की कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 कारों से 10 लोग सवार होकर बिलग्राम शरीफ जा रहे थे। जहां एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक रामनगर के गुलरघट्टी के रहने वाले थे। जिनका नाम इमरान खान, हाफिज ताहिर, मुलाजिम, सगीर और फदिर है। मृतकों में से एक मेडिकल स्टोर के स्वामी का भाई था। सूचना के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं इस दुखद खबर से रामनगर में शोक की लहर है।