कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पदमपुर दविलया मोतीनगर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है कि वह हल्द्वानी में काम करती है और किराए के मकान में अकेली रहती है। उसे काम करने के लिए शिवमंदिर हिम्मतपुर तल्ला में रहने वाले चंदन मेहता ने उसे कई बार काम के लिए अपने नवाबी रोड स्थित कार्यालय मे बुलाया।
2019 के जून महीने में चंदन ने उसे काम के लिए कार्यालय में बुलाया। इसके बाद उसने उसे कोल्डड्रिक पिलाई जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी वीडियो भी बना दी जिसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। कुछ समय बाद गर्भवती हुई तो चंदन ने उससे शादी करने का वायदा किया और उसे एक अस्पताल में भर्ती करा दिया।
अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद उसे जानकारी हुई कि उसका ऑपरेशन कराकर बच्चा गिरा दिया गया है। इतना ही नहीं उसकी फैलोपियन ट्यूब भी निकाल दी गई। पीड़िता का कहना है कि चंदन पहले से ही शादीशुदा है, आरोप है कि चंदन अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *