खाद्य मंत्री बैठक में कार्यक्रम व्यवस्थाओं से हुई नाखुश, जिला पूर्ति अधिकारी को लगाई जमकर फटकार।

नई टिहरी –  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या नई टिहरी दौरे पर रहीं। जहां खाद्य विभाग द्वारा नवीन सुविधाजनक (पी.वी.सी.)राशनकार्ड के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्या शामिल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आये अधिकारियों व पार्टी के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर  मंत्री रेखा आर्या का स्वागत किया।
कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने टिहरी जिले में प्रचलित राशनकार्ड और वितरित राशनकार्ड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 143979 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमे से 84279 राशकार्डो को वितरित किया जा चुका है।
कार्यक्रम के शुरूवात में खाद्य मंत्री रेखा आर्या व्यवस्थाओं से नाखुश दिखीं जिसपर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। खाद्य मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कोई समीक्षा बैठक नहीं आहूत की जा रही है,  जिसे हम बंद कमरे में कर रहे हैं। यह आम जनता के लिए कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम का मकसद आम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है ऐसे में इस कार्यक्रम को किसी अन्य जगह पर किया जाना उचित रहता। खाद्य मंत्री ने जिलापूर्ति अधिकारी को आगे से इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराए जाने की चेतावनी दी।
अपने संबोधन में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा “अपात्र को ना व पात्र को हां”अभियान चलाया गया जिसका की पूरे प्रदेश में हर किसी ने सराहना की। मंत्री ने कहा कि 30 जून तक चले इस अभियान में अभी तक 91 हजार से अधिक राशनकार्ड सरेंडर हो चुके हैं जिन्हें की अब पात्र व्यक्तियों को बाटे जाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
मंत्री रेखा आर्या ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि टिहरी जिले में अभी तक जितने कार्ड सरेंडर किये जा चुके हैं उन्हें सर्वप्रथम इन तरह से वितरित किया जाए कि जिस गांव के व्यक्ति का कार्ड सरेंडर हुआ है तो उस कार्ड को उसी गांव के पात्र व्यक्ति को दिया जाए। यदि उस गाँव मे कोई पात्र व्यक्ति नही है तब अन्यत्र दिया जाए। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बॉयोमेट्रिक के बारे में कहा कि पहाड़ी जनपदों में राशन ना मिलने की शिकायते मिलती रहती हैं जिसमे नेटवर्क के ना होने,अंगूठे का सही मिलान ना होना भी शामिल हैं। इस दशा में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित राशन डीलरों को ऑफ लाइन माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि “अपात्र को ना और पात्र को हां” अभियान के तहत 30 जून 2022 तक अंत्योदय अन्न योजना के 7899,प्रथमिक परिवार के 56,788 एवं राज्य खाद्य योजना के 26,890 सहित कुल 91,577 राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *