नैनीताल पुलिस ने मनाया हरेला पर्व, एसएसपी ने किया पौधरोपण
नैनीताल – उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला आज पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ हल्द्वानी में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जगह जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है और प्राकृतिक को बचाए रखने का संकल्प लिया जा रहा है, ऐसे में नैनीताल पुलिस भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरेला पर्व को मना रही है, इस मौके पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा काठगोदाम थाना परिसर में पौधारोपण किया गया
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि हरेला पर्व हमारी उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतीक है, जोकि हरियाली का संदेश देता है, ऐसे में नैनीताल पुलिस भी सभी थानों और चौकियों में पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने की ओर काम कर रहे हैं, इस मौके पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक समेत विभाग के कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।